आबकारी विभाग और गौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई:फास्ट फूड की दुकान से अवैध देसी शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार

7
Advertisement

बस्ती जनपद में आबकारी विभाग और गौर पुलिस ने चकचई चौराहा स्थित महाकाल फास्ट फूड नामक दुकान पर संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान फास्ट फूड की आड़ में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध देसी शराब के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ। यह कारोबार सुबह 6 बजे से देर रात तक संचालित हो रहा था। सूत्रों के अनुसार, दुकान संचालक सुबह तड़के ही शराब बेचना शुरू कर देता था। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से यहां बिकने वाली शराब में गांजा, पेट्रोल और बोतलों का पानी मिलाने की आशंका जताई थी। यह अवैध बिक्री मानव जीवन के लिए खतरनाक हो सकती थी। कई दिनों से मिल रही सूचनाओं और शिकायतों के आधार पर आबकारी विभाग ने गौर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई। गुरुवार को की गई दबिश में दुकान की अवैध गतिविधियां सामने आईं। मौके से देसी शराब के पाउच, खाली बोतलें, पैकिंग सामग्री और संदिग्ध मिश्रण बरामद किए गए। गौर थाना अध्यक्ष संतोष गौड़ ने बताया कि मौके से देसी शराब के पाउच मिले हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक कार्रवाई की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट:सात लोग घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Advertisement