श्रावस्ती में अवैध तमंचा, चोरी की बाइक संग एक गिरफ्तार:इकौना पुलिस ने वांछित अभियुक्त को घेराबंदी कर पकड़ा

4
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने अवैध तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी इकौना थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त के दौरान हुई। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। इकौना पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ धनुही से इकौना की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। कंजड़वा पेट्रोल पंप के पास, धनुही की ओर जाने वाले मार्ग पर 19 नवंबर 2025 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संदीप कुमार पुत्र रामफेरन वर्मा, निवासी पतेड़ा मझौवा सुमाल, थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। उसके कब्जे से चोरी की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना इकौना में मु0अ0सं0–0305/2025 धारा 317(2), 341(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विशाल यादव, उपनिरीक्षक रामदुलार यादव, कांस्टेबल अजय चौधरी और कांस्टेबल शेषराम वर्मा शामिल थे।

यहां भी पढ़े:  सुजौली में खाद की तस्करी का आरोप: लखीमपुर से लाकर महंगे दामों पर बिक्री, नेपाल भी भेजी जा रही - Sujauli(Motipur) News
Advertisement