महराजगंज जिला अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु को कथित तौर पर फेंके जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में सिंदुरिया थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बीते दिन जिला अस्पताल में एक नाबालिग किशोरी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात को अस्पताल परिसर में छोड़ने का प्रयास किया गया। अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने आरोपी महिला और उसकी मां को पकड़ लिया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने नवजात और नाबालिग मां दोनों को मेडिकल निगरानी में रखा। नवजात को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, नवजात की हत्या के प्रयास और संबंधित धाराओं में सिंदुरिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में शामिल लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज अस्पताल में नवजात फेंकने का VIDEO: नाबालिग किशोरी ने दिया था जन्म, महिला और मां पर केस दर्ज – Maharajganj News
महराजगंज जिला अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु को कथित तौर पर फेंके जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में सिंदुरिया थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बीते दिन जिला अस्पताल में एक नाबालिग किशोरी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात को अस्पताल परिसर में छोड़ने का प्रयास किया गया। अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने आरोपी महिला और उसकी मां को पकड़ लिया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने नवजात और नाबालिग मां दोनों को मेडिकल निगरानी में रखा। नवजात को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, नवजात की हत्या के प्रयास और संबंधित धाराओं में सिंदुरिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में शामिल लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









































