बलरामपुर के गोविंदपुर गांव में गुरुवार रात खेत की जुताई कर रहे दो किसानों के सामने तेंदुआ आ गया। तुलसीपुर रेंज के गौरा थाना क्षेत्र में किसान सुनील वर्मा और लल्लू वर्मा रात करीब आठ बजे ट्रैक्टर चला रहे थे, तभी उन्हें ट्रैक्टर की पिछली लाइट में तेंदुए की चमकती आंखें दिखाई दीं। तेंदुए को सामने देख दोनों किसान घबरा गए और तुरंत ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ाते हुए शोर मचाने लगे। शोर और तेज रोशनी से घबराकर तेंदुआ बिना हमला किए ही पीछे हट गया। किसानों ने भागते हुए तेंदुए की फोटो और वीडियो भी बना ली, जो अब गांव में तेजी से वायरल हो रही है। तुलसीपुर रेंज के कई गांवों में पिछले कई दिनों से तेंदुए की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। बीते 17 अक्टूबर को एक तेंदुआ गांव के विशाल सिंह के घर की छत पर चढ़ गया था। वह घर के पिछले हिस्से में बंधी गाय पर हमला करने की फिराक में था। गाय की हलचल और कुत्तों के भौंकने से घरवाले जाग गए। शोर सुनते ही ग्रामीण टॉर्च और लाठियां लेकर मौके पर पहुंच गए, जिससे तेंदुआ अंधेरे में जंगल की ओर भाग निकला। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। तेंदुए की लगातार आवाजाही से गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
खेत में जुताई कर रहे किसानों के सामने आया तेंदुआ:बलरामपुर में ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की मांग
बलरामपुर के गोविंदपुर गांव में गुरुवार रात खेत की जुताई कर रहे दो किसानों के सामने तेंदुआ आ गया। तुलसीपुर रेंज के गौरा थाना क्षेत्र में किसान सुनील वर्मा और लल्लू वर्मा रात करीब आठ बजे ट्रैक्टर चला रहे थे, तभी उन्हें ट्रैक्टर की पिछली लाइट में तेंदुए की चमकती आंखें दिखाई दीं। तेंदुए को सामने देख दोनों किसान घबरा गए और तुरंत ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ाते हुए शोर मचाने लगे। शोर और तेज रोशनी से घबराकर तेंदुआ बिना हमला किए ही पीछे हट गया। किसानों ने भागते हुए तेंदुए की फोटो और वीडियो भी बना ली, जो अब गांव में तेजी से वायरल हो रही है। तुलसीपुर रेंज के कई गांवों में पिछले कई दिनों से तेंदुए की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। बीते 17 अक्टूबर को एक तेंदुआ गांव के विशाल सिंह के घर की छत पर चढ़ गया था। वह घर के पिछले हिस्से में बंधी गाय पर हमला करने की फिराक में था। गाय की हलचल और कुत्तों के भौंकने से घरवाले जाग गए। शोर सुनते ही ग्रामीण टॉर्च और लाठियां लेकर मौके पर पहुंच गए, जिससे तेंदुआ अंधेरे में जंगल की ओर भाग निकला। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। तेंदुए की लगातार आवाजाही से गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।









































