बहराइच में SIR कार्य में लापरवाही, 2 BLO सस्पेंड: अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर कार्रवाई – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच में भारत निर्वाचन आयोग की शीर्ष प्राथमिकता वाले एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने की। निलंबित होने वालों में प्रधानाध्यापिका शमा नफीस और सहायक अध्यापक अनुराग शामिल हैं। शमा नफीस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-284 मटेरा के मतदेय स्थल 322-प्रा.वि. मोहम्मद नगर (बढ़ईपुरवा) के कक्ष न.-1 में बीएलओ के पद पर तैनात थीं। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उप जिलाधिकारी, बीडीओ चित्तौरा, बीएसए, तहसीलदार और बीईओ चित्तौरा द्वारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद उन्होंने ड्यूटी प्राप्त नहीं की। 17 नवंबर को बीईओ ने स्वयं विद्यालय जाकर उन्हें ड्यूटी प्राप्त कराने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने स्वेच्छाचारिता दिखाते हुए चिकित्सीय अवकाश का आवेदन भेज दिया। निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण नफीस के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा पर तैनात बीएलओ सहायक अध्यापक अनुराग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य नहीं किया जा रहा था। गणना प्रपत्रों के वितरण की दैनिक समीक्षा के दौरान लेखपाल हरवंश प्रसाद की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। अनुराग की लापरवाही के कारण विधानसभा बलहा का निर्वाचन कार्य अत्यधिक प्रभावित हुआ है। इस स्थिति पर निर्वाचन आयोग ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। जिसे अत्यंत आपत्तिजनक माना गया। कार्मिक का यह आचरण कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत है। निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण अनुराग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
यहां भी पढ़े:  बाल दिवस पर छात्र सहयोग फाउंडेशन ने बांटी पठन सामग्री:बलरामपुर में गरीब बच्चों को मिला जलपान, शिक्षा के प्रति किया जागरूक
Advertisement