सेमरा चिंगन-रजपुरवा मार्ग पर झाड़ियों से ढका रास्ता:हादसे का खतरा बढ़ा, मनरेगा व विभागों में सफाई पर विवाद

5
Advertisement

बहादुरपुर विकासखंड के सेमरा चिंगन से रजपुरवा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर झाड़ियां उग आई हैं। सड़क के दोनों ओर फैली इन झाड़ियों ने रास्ते को पूरी तरह ढक लिया है, जिससे यह गुफानुमा प्रतीत होता है। इसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें बब्बन पांडे, पट्टू कुमार, शालिग्राम और चंद्रभान शामिल हैं, ने बताया कि सड़क के किनारे की झाड़ियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। रात के समय स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है, क्योंकि सामने से आने वाले वाहन स्पष्ट दिखाई नहीं देते। इससे टक्कर और फिसलन का जोखिम बना रहता है। सेमरा चिंगन के ग्राम प्रधान शिवपूजन ने बताया कि सड़क के किनारे की सफाई (पिच पटरी) का कार्य मनरेगा के तहत होना है। हालांकि, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की ओर से अभी तक इसकी स्वीकृति नहीं मिली है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी घीशम प्रसाद ने स्पष्ट किया कि बहादुरपुर विकासखंड में मनरेगा के तहत पहले ही काफी कार्य हो चुके हैं। इसलिए, नए कच्चे कार्यों को तत्काल स्वीकृत करना कठिन है। उन्होंने आगे बताया कि “प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो-दो नए कार्यों की फाइलें मांगी गई हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार ही स्वीकृति प्रदान की जाएगी।” लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सर्विस पटेल ने बताया कि सड़कों के किनारे की सफाई का दायित्व ग्राम पंचायत का होता है। पंचायत द्वारा एस्टीमेट तैयार कर भेजने के बाद विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करता है। उन्होंने कहा, “हम एनओसी देने में देरी नहीं करते, लेकिन पहले पंचायत की ओर से प्रस्ताव आना आवश्यक है।” ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की कि सड़क किनारे की झाड़ियों से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। दोपहिया वाहन चालक अक्सर फिसल जाते हैं, और कई बार जानवर अचानक झाड़ियों से निकलकर सड़क पर आ जाते हैं, जिससे हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क के किनारों की तुरंत कटाई और सफाई कराई जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि पंचायत या मनरेगा के माध्यम से यह कार्य संभव न हो, तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।

यहां भी पढ़े:  नासिरगंज में सड़क-नाली निर्माण शुरू:दैनिक भास्कर की खबर के बाद वर्षों की परेशानी से राहत
Advertisement