श्रावस्ती के पिपरा गांव में 21 नवंबर को आरएसएस कार्यकर्ताओं ने गृह संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ता राजा यादव के घर पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्टिकर चिपकाए और भारतमाता की तस्वीर भेंट की। अभियान के तहत हिंदू समाज को संगठित और जागरूक करने पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में खंड कार्यवाहक सचिन भाई साहब सहित ग्राम पंचायत के सभी आरएसएस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने घर-घर संपर्क बढ़ाने, समाज में एकता, जागरूकता और संस्कारों का प्रसार करने की बात कही। मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि गृह संपर्क अभियान का उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति तक पहुँचना और संगठन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल रहा और कार्यकर्ताओं ने “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में गृह संपर्क अभियान चलाया:आरएसएस कार्यकर्ताओं ने समाज में एकता फैलाने...



































