श्रावस्ती के जमुनहा विकास खंड में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा में गुरुवार को बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता राज किशोर ने की, जबकि संचालन प्रधानाचार्य अकबाल अहमद ने किया। प्रधान संघ के भीम सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, पीटी, गोला फेंक और एकांकी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ में निजामुद्दीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में कंचन और 100 मीटर दौड़ में खुशी ने पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर ब्लॉक स्तर के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अकबाल अहमद ने उपस्थित बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
Home उत्तर प्रदेश जमुनहा में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न:विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को मिला...









































