महाराजगंज में 18 बोरी लहसुन बरामद: बसवार सिवान से मिला, कस्टम को भेजा गया – Sekhui(Nichlaul) News

3
Advertisement

महाराजगंज पुलिस ने जनपद में अवैध तस्करी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। चौक पुलिस को ग्राम बसवार सिवान से 18 बोरी लावारिस लहसुन बरामद करने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर की गई। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी निचलौल शिव प्रताप सिंह का पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता का कुशल नेतृत्व शामिल रहा। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को हेडकांस्टेबल अखिलेश यादव और धर्मेन्द्र कुमार क्षेत्र में गश्त के साथ ही अवैध तस्करी पर निगरानी के लिए तैनात थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बसवार सिवान में तस्करी से संबंधित संदिग्ध माल छिपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान 18 बोरी लहसुन बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। बरामद लहसुन को सीमा शुल्क अधिनियम (कस्टम एक्ट) 1962 की धारा 110/111 के तहत अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय निचलौल भेज दिया गया है।
यहां भी पढ़े:  सेमरी में ऐतिहासिक मंगुआ कुटी पर सफाई अभियान:नव युवक ग्राम विकास समिति ने साधु-संतों के लिए की व्यवस्था
Advertisement