बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमारी बाजार के पास एक सड़क दुर्घटना में पूर्व प्रधान रामबाहाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मोटरसाइकिल अचानक सड़क पर आई एक नीलगाय से टकरा गई। उन्हें इलाज के लिए अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, तुर्शी गांव निवासी रामबाहाल (पूर्व प्रधान) अपनी होंडा डीलक्स मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 51 बी ए 3816) से हसिना बाजार से अपना काम निपटाकर वापस लौट रहे थे। वे टूटीभीटी विक्रमजोत रोड से होकर आ रहे थे। अमारी बाजार से निकलते ही अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई, जिससे उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। इस टक्कर में रामबाहाल बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें सिर और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। बाद में एंबुलेंस की सहायता से उन्हें अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।



































