दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम-जानकी मार्ग पर स्थित ललहवा चौराहे के पास शुक्रवार शाम दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक दंपति सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, भटपुरवा निवासी एक दंपति अपनी बाइक से कप्तानगंज स्थित अपने मामा के घर जा रहे थे। ललहवा चौराहे के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दुबौलिया थाना अध्यक्ष शशांक कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को ही हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। इस सड़क हादसे के बाद क्षेत्र में चिंता का माहौल है। पुलिस ने लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।









