हरैया सतघरवा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने चयन वेतनमान की लंबित प्रक्रिया पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश पाठक के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि वर्षों पूर्व नियुक्त हुए अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं दस वर्ष से अधिक की सेवा पूरी कर चुके हैं, लेकिन उनके चयन वेतनमान की कार्रवाई अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस देरी के कारण शिक्षकों को आर्थिक और पदोन्नति संबंधी दोनों प्रकार की क्षति उठानी पड़ रही है। संघ ने कहा कि विभिन्न बैचों में नियुक्त शिक्षकों की फाइलें विभागीय स्तर पर अटकी हुई हैं, जिससे उनकी वेतनमान संबंधी प्रगति बाधित है। संगठन ने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में छूटे हुए कई शिक्षकों के प्रकरण भी लंबित पड़े हैं। संगठन ने मांग की है कि चयन वेतनमान की समस्त कार्रवाई को एक साथ निस्तारित किया जाए और सभी प्रकरणों को शीघ्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा जाए, ताकि पात्र शिक्षकों को उनका हक मिल सके। शिक्षक प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि विभागीय ढिलाई से शिक्षकों का मनोबल प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने पर भी विचार करेगा। इस अवसर पर ब्लॉक महामंत्री अशोक पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसेवक, आशुतोष मिश्रा, बृजराज राना, राजकुमार मिश्रा, हीरालाल, उमाशंकर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षक संघ ने वेतनमान विसंगतियों पर रोष जताया:बलरामपुर में खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, लंबित प्रक्रिया पूरी करने की मांग उठाई
हरैया सतघरवा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने चयन वेतनमान की लंबित प्रक्रिया पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश पाठक के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि वर्षों पूर्व नियुक्त हुए अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं दस वर्ष से अधिक की सेवा पूरी कर चुके हैं, लेकिन उनके चयन वेतनमान की कार्रवाई अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस देरी के कारण शिक्षकों को आर्थिक और पदोन्नति संबंधी दोनों प्रकार की क्षति उठानी पड़ रही है। संघ ने कहा कि विभिन्न बैचों में नियुक्त शिक्षकों की फाइलें विभागीय स्तर पर अटकी हुई हैं, जिससे उनकी वेतनमान संबंधी प्रगति बाधित है। संगठन ने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में छूटे हुए कई शिक्षकों के प्रकरण भी लंबित पड़े हैं। संगठन ने मांग की है कि चयन वेतनमान की समस्त कार्रवाई को एक साथ निस्तारित किया जाए और सभी प्रकरणों को शीघ्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा जाए, ताकि पात्र शिक्षकों को उनका हक मिल सके। शिक्षक प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि विभागीय ढिलाई से शिक्षकों का मनोबल प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने पर भी विचार करेगा। इस अवसर पर ब्लॉक महामंत्री अशोक पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसेवक, आशुतोष मिश्रा, बृजराज राना, राजकुमार मिश्रा, हीरालाल, उमाशंकर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।









































