राजस्व टीम से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार:बस्ती में रुधौली पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेजा गया

4
Advertisement

बस्ती में रुधौली पुलिस ने राजस्व टीम के साथ अभद्रता करने के आरोपी ओम नारायण उर्फ ददन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामाकांत के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार द्वारा गठित टीम ने आरोपी को पकड़ा। उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव और हेड कांस्टेबल धीरेंद्र दुबे यादव की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओम नारायण उर्फ ददन सिंह पुत्र स्वर्गीय रामजीत सिंह, निवासी वार्ड नंबर 07, शांतिनगर, थाना रुधौली, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। उस पर राजस्व लेखपाल और उनकी टीम के साथ अभद्रता करने का आरोप है। इस मामले में उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। रुधौली पुलिस की थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे माननीय न्यायालय बस्ती भेज दिया गया है।

यहां भी पढ़े:  तेनुआ में दीनबंधु महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी आयोजित:बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को मिस फ्रेशर और बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र को मिस्टर फ्रेशर चुना गया
Advertisement