जरवल में लोकतंत्र सेनानी ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे: प्रमोद गुप्ता बोले- गरीबों की मदद ही जीवन का ध्येय – Jarwal(Bahraich) News

9
Advertisement

बहराइच के जरवल में वरिष्ठ समाजसेवी और लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता ने जरूरतमंदों को कंबल और शॉल वितरित किए। यह वितरण कड़ाके की ठंड शुरू होते ही किया गया। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी भीषण ठंड से बचाव के लिए ग्राम परसा, कोयलीपुरवा और सपसा में सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल और शॉल दिए गए। इस अवसर पर प्रमोद कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी ग्रामवासियों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों को हर संभव मदद का प्रयास करना ही उनके जीवन का ध्येय है। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी-व्यापार मंडल महामंत्री कमाल अहमद, माजिद मुल्ला, सालिकराम निषाद, अमन और कौशल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी तथा महिलाएं मौजूद रहीं।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कड़ाके की ठंड:शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, लोग अलाव का सहारा ले रहे
Advertisement