इटवा उपकेंद्र पर बिजली राहत योजना में भीड़ उमड़ी:15 लाख जमा हुए, 152 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

8
Advertisement

इटवा विद्युत उपकेंद्र पर शनिवार को बिजली बिल भुगतान और राहत योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान 15 लाख रुपये जमा किए गए और 152 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं के बकाया बिलों में छूट देने के लिए ‘बिजली राहत योजना’ शुरू की है। यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए चलाई जा रही है। अवर अभियंता ने बताया कि विभागीय कर्मचारी गांव-गांव में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को योजना के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बकाया उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं, अन्यथा समय पर भुगतान न करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसडीओ विवेक कुमार, अवर अभियंता अंकुश सिंह भदौरिया, राजीव कुमार और शुभम चतुर्वेदी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रों ने दौड़ में जीता प्रथम:24वीं जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उपलब्धि
Advertisement