बलरामपुर जिले के रेहराबाजार विकास खंड की 81 ग्राम पंचायतों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का कार्य शुरू हो गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम जारी है। इस परियोजना के तहत पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, परिषदीय विद्यालय, ब्लॉक कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, थाने और सरकारी अस्पतालों सहित सभी सरकारी कार्यालयों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। क्षेत्र के घोघरा, सराय खास, सहजौरा, दतलूपुर और बिशुनपुर खरहना जैसे कई गांवों में फाइबर केबल बिछाने का काम शुरू हो चुका है। इस कार्य से ग्रामीणों में काफी उत्साह है। हाईस्पीड इंटरनेट सेवा शुरू होने से पंचायत भवनों में आय, जाति, जन्म, विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन सहित विभिन्न प्रमाण पत्रों व सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों में तेजी आएगी। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों पर धात्री, गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के डाटा का ऑनलाइन संधारण आसान हो जाएगा। ग्रामीणों राजकरन वर्मा, संतोष कुमार, प्रवीन और निरंजन ने बताया कि इंटरनेट सुविधा मिलने से डाटा अपलोड करना आसान होगा और उन्हें बार-बार ब्लॉक या अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। खंड विकास अधिकारी बिमला चौधरी और एडीओ पंचायत इरफान उल्ला खां ने जानकारी दी कि बीएसएनएल द्वारा सभी 81 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और गति दोनों में वृद्धि होगी।
बलरामपुर में 81 ग्राम पंचायतों में हाईस्पीड इंटरनेट:सरकारी कार्यों में तेजी; आंगनबाड़ी डाटा ऑनलाइन होगा
बलरामपुर जिले के रेहराबाजार विकास खंड की 81 ग्राम पंचायतों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का कार्य शुरू हो गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम जारी है। इस परियोजना के तहत पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, परिषदीय विद्यालय, ब्लॉक कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, थाने और सरकारी अस्पतालों सहित सभी सरकारी कार्यालयों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। क्षेत्र के घोघरा, सराय खास, सहजौरा, दतलूपुर और बिशुनपुर खरहना जैसे कई गांवों में फाइबर केबल बिछाने का काम शुरू हो चुका है। इस कार्य से ग्रामीणों में काफी उत्साह है। हाईस्पीड इंटरनेट सेवा शुरू होने से पंचायत भवनों में आय, जाति, जन्म, विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन सहित विभिन्न प्रमाण पत्रों व सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों में तेजी आएगी। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों पर धात्री, गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के डाटा का ऑनलाइन संधारण आसान हो जाएगा। ग्रामीणों राजकरन वर्मा, संतोष कुमार, प्रवीन और निरंजन ने बताया कि इंटरनेट सुविधा मिलने से डाटा अपलोड करना आसान होगा और उन्हें बार-बार ब्लॉक या अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। खंड विकास अधिकारी बिमला चौधरी और एडीओ पंचायत इरफान उल्ला खां ने जानकारी दी कि बीएसएनएल द्वारा सभी 81 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और गति दोनों में वृद्धि होगी।









































