नुक्कड़ नाटक से डायल-112 को लेकर जागरूकता: कैसरगंज में निजी कॉलेज की छात्राओं को महिला सशक्तिकरण पर किया जागरूक – Kaisarganj News

7
Advertisement

कैसरगंज के हुकुम सिंह इंटर कॉलेज में शनिवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपातकालीन सेवाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज डीके श्रीवास्तव ने छात्राओं को उनके अधिकारों और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया। सीओ डी.के. श्रीवास्तव ने जोर देकर कहा कि महिलाएं बिना किसी झिझक के कहीं भी आ-जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि यदि समाज में या चौरहा कस्बे में कोई भी बहन-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करता है, तो उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई के लिए हमेशा तत्पर रहती है। श्रीवास्तव ने आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर की सहायता लेने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी संकट में या कहीं अनजान जगहों में फंसने पर 112 पर कॉल करने से पुलिस कुछ समय में मदद के लिए पहुंच जाएगी। लखनऊ पुलिस मुख्यालय से चल कर 112 नंबर की फोर व्हीलर वैन में लगी एलईडी के जरिए 112 और अन्य आपातकालीन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी स्कूली बच्चों को दी गई। इस अवसर पर यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी बहराइच, कैसरगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्र, हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  सिंहपुर ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों पर दी जानकारी: सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, स्कूलों में टाइल लगाने का दावा - Mithaura(Maharajganj) News
Advertisement