बस्ती में विद्यालय वार्डन पर पेड़ कटवाने का आरोप:शिकायत दर्ज, BEO कार्यालय से 50 मीटर दूर है स्कूल

12
Advertisement

बस्ती जिले के नरखोरिया स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शीशम का पेड़ कटवाने का आरोप लगा है। विद्यालय की वार्डन पर यह आरोप है। नरखोरिया निवासी प्रदीप कुमार चौरसिया ने इस संबंध में तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार चौरसिया के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 को शाम 7:00 बजे वार्डन ने विद्यालय परिसर में लगे शीशम के पेड़ को कटवा दिया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के लिए आने वाली खाने-पीने की सामग्री की भी जांच की मांग की है। इस संबंध में वार्डन ने बताया कि जो पेड़ काटे गए थे, वे सूख चुके थे और किसी काम के नहीं थे। वे लटके हुए थे और कभी भी गिर सकते थे। इसलिए, पेड़ों को कटवाकर बच्चों के अलाव के लिए इस्तेमाल किया गया। जब खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बड़कऊ वर्मा से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही। हालांकि, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। भानपुर के तहसीलदार ने बताया कि उन्हें शिकायत पत्र मिला है। मामले की मौके पर जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया जागरूक: महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकार और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement