श्रावस्ती में एंटी रोमियो अभियान तेज:सिरसिया-चिलहरिया मार्ग पर संदिग्धों और वाहनों की गहन जांच

16
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान के तहत सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर शनिवार को सिरसिया-चिलहरिया मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में गहन चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की बारीकी से जांच की गई। सड़क पर आने-जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, एंटी रोमियो अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही, सड़क पर शांति व्यवस्था बनाए रखना भी इस अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सिरसिया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कोई ढील नहीं बरती जाएगी। पुलिस ने आमजन से कानून का पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

यहां भी पढ़े:  रूधौली में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन:क्षेत्र के लोगों को मिलेगी पठन-पाठन की सुविधा
Advertisement