पनियरा में विराट हिंदू सम्मेलन: कल होगा भूमि पूजन, रहसुगुरु धाम से निकलेगी बाइक जागरूकता रैली – Paniyara(Maharajganj) News

7
Advertisement

पनियरा (महराजगंज) में आगामी ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ की तैयारियां तेज हो गई हैं। यह सम्मेलन 28 दिसंबर को रहसुगुरु धाम में आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य समस्त हिंदू समाज को संगठित करना और सांस्कृतिक चेतना जगाना है। शनिवार को आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक में इसकी रूपरेखा तय की गई। सम्मेलन के सफल संचालन के लिए 21 दिसंबर (रविवार) को सुबह 11:00 बजे रहसुगुरु धाम परिसर में विधि-विधान से भूमि पूजन किया जाएगा। भूमि पूजन के तुरंत बाद आसपास के गांवों में एक विशाल मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक सम्मेलन का संदेश पहुंचाना और लोगों को बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। आयोजन समिति के महामंत्री दिलीप ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य ध्येय सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राष्ट्रबोध के साथ सामाजिक एकता स्थापित करना है। उन्होंने कहा, “मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से हम विशेष रूप से युवाओं और ग्रामीण समाज को इस मुहिम से जोड़ना चाहते हैं।” समिति के सचिव भोला ने क्षेत्र के सभी सनातन प्रेमियों से अपील की है कि वे भूमि पूजन और बाइक रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। बैठक में रामचंद्र, जीवेश, दीपक, योगेंद्र, अनूप, अशोक, सुनील, हेमंत, अमृत, अर्जुन, शैलेश और विजय सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  पंकज चौधरी बने यूपी भाजपा अध्यक्ष: बृजमनगंज में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, पटाखे फोड़े - Mathihanwa(Pharenda) News
Advertisement