पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा, रेहरा बाजार के छात्र-छात्राओं ने ट्विनिंग (युग्मन) कार्यक्रम के तहत हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज, रेहरा बाजार का भ्रमण किया। इस भ्रमण के लिए छात्रों को ले जा रही बस को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुर्रज्जाक और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयराम यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के बीच अलगाव को समाप्त करना और एकीकृत शिक्षण को बढ़ावा देना था। इसका लक्ष्य शिक्षकों के बीच बेहतर सहयोग और समन्वय स्थापित करना, साथ ही विद्यालयों के बीच एक सकारात्मक एवं सहयोगात्मक वातावरण तैयार करना भी था। ट्विनिंग कार्यक्रम के माध्यम से युग्मित विद्यालयों के बीच अकादमिक और सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों, विचारों, दृष्टिकोणों, शिक्षण विधियों और तकनीकों की पहचान कर सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का अवसर प्रदान किया गया। यह ‘पियर लर्निंग’ और ‘ग्रुप लर्निंग’ के लिए एक सकारात्मक मंच भी उपलब्ध कराता है, जिससे सीखने की प्रक्रिया को गतिशीलता मिलती है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद, अनुभवों और विचारों के आदान-प्रदान से क्षमता संवर्द्धन तथा समन्वित कार्य संस्कृति का विकास करना भी है। इसके तहत शिक्षकों और बच्चों को अपने विचारों को साझा करने, स्थानीय चुनौतियों को समझने और प्रासंगिक सहयोग के माध्यम से उनका निराकरण करने का अवसर मिलता है। इसे ‘लर्निंग हब’ बनाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो सीखने-सिखाने के संसाधनों तक समान पहुँच सुनिश्चित करेगा। हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज के परिसर का भ्रमण सहायक अध्यापक श्रीराम, सत्येंद्र प्रताप आर्य, शिवपूजन वर्मा और मुस्ताक अली के दिशा-निर्देश में कराया गया। छात्रों ने वहाँ के आकर्षक भौतिक वातावरण के साथ-साथ शिक्षण कार्य और कक्षा-कक्षों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. रजत वर्मा और प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को विद्यालय की सभी गतिविधियों से अवगत कराया। इसके बाद पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा के छात्रों और हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच चर्चा-परिचर्चा हुई। अंत में सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से नाश्ता वितरित किया गया।
पीएम श्री सहजौरा के छात्रों ने किया विद्यालय भ्रमण:नेवादा में ट्विनिंग कार्यक्रम में इंटर कॉलेज पहुंचे
पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा, रेहरा बाजार के छात्र-छात्राओं ने ट्विनिंग (युग्मन) कार्यक्रम के तहत हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज, रेहरा बाजार का भ्रमण किया। इस भ्रमण के लिए छात्रों को ले जा रही बस को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुर्रज्जाक और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयराम यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के बीच अलगाव को समाप्त करना और एकीकृत शिक्षण को बढ़ावा देना था। इसका लक्ष्य शिक्षकों के बीच बेहतर सहयोग और समन्वय स्थापित करना, साथ ही विद्यालयों के बीच एक सकारात्मक एवं सहयोगात्मक वातावरण तैयार करना भी था। ट्विनिंग कार्यक्रम के माध्यम से युग्मित विद्यालयों के बीच अकादमिक और सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों, विचारों, दृष्टिकोणों, शिक्षण विधियों और तकनीकों की पहचान कर सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का अवसर प्रदान किया गया। यह ‘पियर लर्निंग’ और ‘ग्रुप लर्निंग’ के लिए एक सकारात्मक मंच भी उपलब्ध कराता है, जिससे सीखने की प्रक्रिया को गतिशीलता मिलती है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद, अनुभवों और विचारों के आदान-प्रदान से क्षमता संवर्द्धन तथा समन्वित कार्य संस्कृति का विकास करना भी है। इसके तहत शिक्षकों और बच्चों को अपने विचारों को साझा करने, स्थानीय चुनौतियों को समझने और प्रासंगिक सहयोग के माध्यम से उनका निराकरण करने का अवसर मिलता है। इसे ‘लर्निंग हब’ बनाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो सीखने-सिखाने के संसाधनों तक समान पहुँच सुनिश्चित करेगा। हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज के परिसर का भ्रमण सहायक अध्यापक श्रीराम, सत्येंद्र प्रताप आर्य, शिवपूजन वर्मा और मुस्ताक अली के दिशा-निर्देश में कराया गया। छात्रों ने वहाँ के आकर्षक भौतिक वातावरण के साथ-साथ शिक्षण कार्य और कक्षा-कक्षों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. रजत वर्मा और प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को विद्यालय की सभी गतिविधियों से अवगत कराया। इसके बाद पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा के छात्रों और हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच चर्चा-परिचर्चा हुई। अंत में सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से नाश्ता वितरित किया गया।









































