बहराइच: खैरीघाट थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में टांड़ से गिरने के कारण एक आठ वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। शनिवार दोपहर यह घटना उस समय हुई जब बालिका मदरसे जाने के लिए टांड़ से बोरी उतार रही थी। परिजनों के अनुसार, कम्हरिया निवासी अलसिफा (8 वर्ष) पिता निजामुद्दीन टांड़ पर चढ़कर बोरी उतार रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। घटना के बाद परिजन बालिका को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिवपुर ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि बालिका को गंभीर चोटें आई हैं और उसके कान से खून आ रहा था। इसी कारण उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
शिवपुर में छज्जे से गिरी बालिका, घायल: मदरसे जाने के लिए बोरी उतारते समय हुआ हादसा – Shivpur(Bahraich) News
बहराइच: खैरीघाट थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में टांड़ से गिरने के कारण एक आठ वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। शनिवार दोपहर यह घटना उस समय हुई जब बालिका मदरसे जाने के लिए टांड़ से बोरी उतार रही थी। परिजनों के अनुसार, कम्हरिया निवासी अलसिफा (8 वर्ष) पिता निजामुद्दीन टांड़ पर चढ़कर बोरी उतार रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। घटना के बाद परिजन बालिका को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिवपुर ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि बालिका को गंभीर चोटें आई हैं और उसके कान से खून आ रहा था। इसी कारण उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।







































