श्रावस्ती में कोहरे-ठंड से आम के बागानों को लाभ:किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद, फसल के लिए वरदान

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र में दिसंबर माह में पड़ रही ठंड और कोहरे से आम के बागानों को लाभ मिल रहा है। किसानों का मानना है कि यह मौसम आम के पेड़ों में मंजरी (फूल) आने की प्रक्रिया को बेहतर बनाता है, जिससे भविष्य में अच्छी पैदावार की उम्मीद बढ़ गई है। जमुनहा क्षेत्र के किसान रामसागर यादव ने बताया कि हल्की ठंड से आम के पेड़ों को प्राकृतिक आराम मिलता है। इससे जनवरी-फरवरी में पेड़ों पर अच्छे फूल आते हैं, जो बेहतर फसल के लिए महत्वपूर्ण है। किसान महबूब अली के अनुसार, कोहरे से वातावरण में नमी बनी रहती है, जिससे पेड़ों को अतिरिक्त पानी की आवश्यकता कम होती है और वे स्वस्थ रहते हैं। हरदत्तनगर गिरंट के बागवान शिवकुमार वर्मा ने बताया कि यदि पाला न पड़े, तो दिसंबर का यह मौसम आम की फसल के लिए वरदान है। यह कीट-पतंगों की सक्रियता और रोगों के प्रकोप को भी कम करता है। किसानों का मानना है कि यदि सामान्य ठंड और सीमित कोहरा इसी तरह बना रहा, तो इस बार जमुनहा क्षेत्र में आम की अच्छी फसल होने की पूरी संभावना है। हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अत्यधिक ठंड या पाला पड़ने की स्थिति में फसल को नुकसान हो सकता है, इसलिए मौसम पर लगातार नजर रखना आवश्यक है।

यहां भी पढ़े:  वन विभाग ने जंगली जानवरों से बचाव के उपाय बताए:बलरामपुर में लंबी कोहल गांव में ग्रामीणों और छात्रों को किया जागरूक
Advertisement