पिपरा राम में एक परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर:अभी तक सरकारी आवास का लाभ मिला नहीं; वर्षों से इंतजार

7
Advertisement

उत्तरौला के ग्राम पंचायत पिपरा राम में एक गरीब परिवार को अब तक सरकारी आवास नहीं मिल पाया है। क्रांति देवी नामक महिला अपने छोटे बच्चों के साथ एक झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं, जबकि उन्हें सरकारी आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए था। क्रांति देवी के पति मजदूरी करते हैं। परिवार किसी तरह अपने खर्चों का निर्वहन कर रहा है। कई सालों से यह परिवार सरकारी आवास की उम्मीद लगाए बैठा है, लेकिन उनकी यह प्रतीक्षा अब तक खत्म नहीं हुई है। क्रांति देवी ने बताया कि पिछले कई सालों से ग्राम प्रधान द्वारा उन्हें आवास मिलने का आश्वासन दिया जा रहा है। उनसे कहा गया था कि उनका नाम सूची में शामिल कर लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आवास नहीं मिला। इंतजार की हद पार होने पर क्रांति देवी ने लोगों से पूछताछ की और अब शासन-प्रशासन से आवास उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में सचिव संजय कुमार ने बताया कि जो भी परिवार पात्रता की श्रेणी में आते हैं, उन सभी को आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  हर्रैया में अवैध कच्ची शराब बरामद:आबकारी विभाग और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
Advertisement