पुलिस ने महिलाओं-बच्चों को नए कानूनों, योजनाओं की जानकारी दी:हरैया में बाल विवाह, दहेज निषेध और हेल्पलाइन नंबरों पर किया जागरूक

6
Advertisement

हरैया सतघरवा। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव और हरैया थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशुनपुर बढ़ई पुरवा प्राथमिक विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान एण्टी रोमियो टीम की महिला उपनिरीक्षक सहित पुलिस दल ने एकत्रित महिलाओं और बच्चों को नए आपराधिक कानूनों तथा यातायात नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम में दहेज और बाल विवाह न करने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने बताया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है और इसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और सामूहिक विवाह योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, महिलाओं और बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया। इनमें वूमेन पावर लाइन 1090, एंबुलेंस सेवा 108, आपातकालीन पुलिस सेवा 112 और गर्भवती महिलाओं के लिए 102 स्वास्थ्य सेवा शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान पंपलेट भी वितरित किए गए और उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं पूछी गईं, जिस पर किसी ने कोई समस्या नहीं बताई। सभी को कानून के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एक “बहू बेटी सम्मेलन” का भी आयोजन किया गया।
यहां भी पढ़े:  विदेश नौकरी के नाम पर 8.90 लाख रुपये की ठगी:पीड़ित ने एसपी से कार्रवाई की मांग की
Advertisement