बस्ती जनपद की रुधौली तहसील में बखिरा मार्ग पर अवैध मिट्टी खनन का कार्य लगातार जारी है। ट्रालियों के माध्यम से दिन-रात मिट्टी की ढुलाई की जा रही है, जिससे नियमों का उल्लंघन हो रहा है और स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह खनन बिना किसी वैध अनुमति के खेतों, खाली जमीनों और निचली भूमि से किया जा रहा है। खुदाई के बाद मिट्टी को ट्रालियों से ढोया जाता है। इस अवैध गतिविधि से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। इसके अतिरिक्त, भारी वाहनों के लगातार आवागमन से ग्रामीण सड़कों की स्थिति खराब हो रही है, जिससे कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों, जिनमें राम मनोहर, श्यामलाल और सुशील शामिल हैं, ने आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायतें करने के बावजूद अवैध खनन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और संबंधित विभागों की चुप्पी को लेकर लोगों में नाराजगी है। इस संबंध में रुधौली के एसडीएम मनोज प्रकाश से संपर्क किया गया। उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन से वसूली के आरोप में एक सिपाही और थाना अध्यक्ष के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज किया था।









































