श्रावस्ती के विकासखंड इकौना स्थित कंजड़वा में बच्चा राम राव के खेत से ननकू राव के खेत तक जाने वाला मार्ग बुरी तरह जर्जर हो गया है। इस कारण स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग मुख्य रूप से खेती-किसानी के लिए उपयोग किया जाता है। वर्तमान में गन्ने की कटाई के दौरान किसानों को गन्ना लादने और खेतों तक ले जाने में दिक्कतें आ रही हैं। खराब रास्ते के कारण सिंचाई के लिए इंजन और अन्य कृषि उपकरण खेतों तक ले जाने में भी परेशानी होती है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। खराब रास्ते के कारण खेत में काम करने जाने वाले बुजुर्गों और बच्चों को भी इस मार्ग से गुजरना पड़ता है। ऐसे में उन्हें हल्की-फुल्की चोटें लगने का खतरा बना रहता है, जिससे उनकी सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। स्थानीय निवासियों और किसान यूनियन के नेताओं ने इस समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है। किसान यूनियन के नेता सोम शर्मा, विजय कुमार और रक्षा राम के साथ-साथ बच्चा रामराव, शेशराज और तेजराम जैसे स्थानीय लोगों ने सरकार से इस मार्ग पर जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण कराने की मांग की है, ताकि आवागमन की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।









































