बहराइच की छात्रा ने बलरामपुर में की आत्महत्या: सुसाइड नोट में डिप्रेशन का जिक्र, पुलिस कर रही जांच – Balrampur News

27
Advertisement

बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज की एमए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल गुप्ता ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 20 दिसंबर की शाम नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में हुई। पुलिस को छात्रा के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने की बात कही है। सुसाइड नोट में कोमल ने किसी भी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने बताया कि नोट में मानसिक दबाव और निराशा से जुड़े भाव दर्ज हैं। पुलिस ने नोट को साक्ष्य के रूप में रखा है। बहराइच जिले की रहने वाली 22 वर्षीय कोमल गुप्ता राजनीति शास्त्र की छात्रा थीं और पढ़ाई में होनहार बताई जा रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एएसपी विशाल मिश्रा ने जानकारी दी कि 20 दिसंबर को सूचना मिलने के बाद उच्चाधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। छात्रा के शव के पास सुसाइड नोट के साथ कुछ अन्य अभिलेख भी मिले हैं। पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। छात्रा की मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक का माहौल है। छात्रा के पिता आत्माराम गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत अच्छी थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और छात्रा के परिजनों, रूममेट तथा हॉस्टल से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
यहां भी पढ़े:  कलवारी टांडा पुल पर यातायात बहाल:दोपहिया-चारपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू, मरम्मत जारी
Advertisement