कमदालालपुर में सड़क-नाली की समस्या:इटवा नगर पंचायत के वार्ड एक में लोग परेशान, समाधान की मांग

8
Advertisement

इटवा नगर पंचायत के वार्ड एक, स्यांबर नगर मुहल्ला कमदालालपुर में अधूरी सड़क और जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। मुहल्लेवासी नगर पंचायत प्रशासन से इस समस्या के समाधान की गुहार लगा रहे हैं। मुहल्ले की मुख्य सड़क पर बारिश के पानी के साथ-साथ घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी जमा रहता है। इस जलजमाव और गंदगी से उठने वाली दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि लगभग 200 मीटर सड़क और नाली का निर्माण कराकर उसे मुख्य नाले से जोड़ दिया जाए, तो इस पुरानी समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। सभासद प्रतिनिधि चंदन कुमार और मंजू देवी ने बताया कि मुहल्ले की अधूरी सड़क और नाली के लिए प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। समस्या को लेकर सफीउल्लाह, मो. इसहाक, कलीम, सहदेव, हदुशुल, मजीबुद्दीन, सलीम और अनवर सहित कई मुहल्लेवासियों ने अपनी बात रखी है।
यहां भी पढ़े:  हर्रैया में ओवरलोड गन्ना ट्राले बने खतरा:घने कोहरे में बढ़ रहा हादसों का जोखिम
Advertisement