नाबालिग को भगाने वाला युवक गिरफ्तार:बलरामपुर में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी पर की कार्रवाई

11
Advertisement

बलरामपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त बब्लू पंडा (मिश्रा) उर्फ छोटकउ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। यह घटना महराजगंज तराई थाना क्षेत्र की है। वादी द्वारा महराजगंज तराई थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, उनकी नाबालिग बेटी को 09/10 नवंबर 2025 की रात आरोपी बब्लू पंडा ने शादी का झांसा देकर घर से भगा लिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस संबंध में महराजगंज तराई थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। यह टीम लगातार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार शाम को पुलिस टीम ने अभियुक्त बब्लू पंडा को लालपुर लैबुड्डी नहर पुलिया, महराजगंज तराई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त बब्लू पंडा (मिश्रा) उर्फ छोटकउ, दांदव रोड, हरिहरनगर कस्बा, थाना महराजगंज तराई, जनपद बलरामपुर का निवासी है। पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  रामलीला का धनुष भंग के साथ समापन: मोतीपुर क्षेत्र में श्रीराम ने तोड़ा शिव धनुष - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement