प्रधान जी के दावे-वादे: नवाबगंज ब्लॉक की चौगोरवा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Nawabganj(Bahraich) News

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के नवाबगंज ब्लॉक की चौगोरवा पंचायत के प्रधान साधना पत्नी बेचेलाल जायसवाल से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। बेचेलाल जायसवाल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम चौगोड़वा ब्लाक नवाबगंज जिला बहराइच मैं पिछले 2015 से दो बार लगातार चौगोड़वा ग्राम सभा की जनता ने मुझे यहां से परधान बना करके और जंता की सेवा करने का जो औसर दिया पिछले 10 सालों में चौगोड़वा के हित विकास कार्य थे नाली हो, खडंजा हो, इंटरन लाकिंग हो या लोगों को जिनको आवास की आवसकता थी पिछले दो कार्यकाल में हमने अधिक से अधिक लोगों को आवास दिये हैं लगबाग 1100-1200 के बीच में हमने लोगों को सोचाले बनाने के लिए 12,000 रुपिया परतिक लावार्थी के खाते में उनके खाते में हस्तांतित की हैं और कई ज़वों पे जहांपे नल नहीं थे वहां तो नल का काम किया है जो गोर्मन्त की ओजिएंढी हैं कि हर अपनी विद्याले को सवच बनाई जाएं. सांफ शुत्रा बनाई जाएं.विद्याले का काया कल्क ग्याजाएं सांफ शुत्रा बनाई जाएं
यहां भी पढ़े:  एसएसबी इंस्पेक्टर का तस्करों से सांठगांठ का ऑडियो वायरल: महाराजगंज में कमांडेंट ने दिए विभागीय जांच के आदेश - Thuthibari(Nichlaul) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement