दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के धानी ब्लॉक की बरदार पंचायत के प्रधान ग्राम प्रधान रोहित साहनी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्राम प्रधान बरडाड़ रोहित साहनी अपने ग्राम पंचायत बरडाड़ में अनेक प्रकार के विकास कार्य किया हूं जैसे पंचायत भावन, CSC सेंटर पंचायत भवन का विकास कार्य किया गया और ग्राम पंचायत में इस समय लगभग 300 मीटर का भूमिगत नाली बन रहा है बरडाड़ खास में CC रोड बना है और विद्यालाय सिकारगढ़ का कायाकल्प,बॉउंड्री वाल , CC रोड, टायल्स और बरडाड़ खास टोला में CC रोड का बहुत बढ़िया निर्माण हुआ है अगर 2026 में हमको जनता के द्वारा फिर से मौका दिया गया मैं फिर अपनी ग्रांपंचायत को विकास की ओर अग्रसर करूँगा पंचायत चुनाव अपडेट के लिए आप लोग दैनिक भास्कर एप से जुड़े डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: धानी ब्लॉक की बरदार पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Dhani(Maharajganj) News
दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के धानी ब्लॉक की बरदार पंचायत के प्रधान ग्राम प्रधान रोहित साहनी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्राम प्रधान बरडाड़ रोहित साहनी अपने ग्राम पंचायत बरडाड़ में अनेक प्रकार के विकास कार्य किया हूं जैसे पंचायत भावन, CSC सेंटर पंचायत भवन का विकास कार्य किया गया और ग्राम पंचायत में इस समय लगभग 300 मीटर का भूमिगत नाली बन रहा है बरडाड़ खास में CC रोड बना है और विद्यालाय सिकारगढ़ का कायाकल्प,बॉउंड्री वाल , CC रोड, टायल्स और बरडाड़ खास टोला में CC रोड का बहुत बढ़िया निर्माण हुआ है अगर 2026 में हमको जनता के द्वारा फिर से मौका दिया गया मैं फिर अपनी ग्रांपंचायत को विकास की ओर अग्रसर करूँगा पंचायत चुनाव अपडेट के लिए आप लोग दैनिक भास्कर एप से जुड़े डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































