तुलसीपुर में किसान यूनियन का प्रदर्शन, बिजली-खाद समस्या:तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, समाधान की मांग

4
Advertisement

तुलसीपुर तहसील परिसर में सोमवार को किसान यूनियन (भानू गुट) के पदाधिकारियों और किसानों ने बिजली आपूर्ति में अव्यवस्था और यूरिया खाद की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला प्रभारी सियाराम विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल हुईं। प्रदर्शन के दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और प्रशासन से समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपील की। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है। अघोषित कटौती और लो वोल्टेज के कारण सिंचाई और घरेलू उपयोग दोनों प्रभावित हो रहे हैं। किसानों का आरोप था कि कई बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे उनमें भारी आक्रोश है। इसके साथ ही, किसानों ने यूरिया खाद की कमी पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की। जिला प्रभारी सियाराम विश्वकर्मा ने बताया कि रबी और खरीफ दोनों ही फसलों के लिए समय पर खाद उपलब्ध न होने से किसान परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगहों पर खाद की कालाबाजारी की शिकायतें भी मिल रही हैं, जिससे छोटे और सीमांत किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर तुलसीपुर तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जिन्हें किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि बिजली आपूर्ति एवं खाद से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पचपेड़वा ब्लॉक प्रभारी आलम खान, पृर्थी यादव, गौतम प्रसाद, राम तीरथ, चावल देवी सहित बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं मौजूद रहीं। किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  कुशीनगर की महिला से ठगी: परतावल से महराजगंज जाते समय अज्ञात लोगों ने गहने ठगे, केस दर्ज - Partawal(Maharajganj) News
Advertisement