रूधौली क्षेत्र के धंसा स्थित रणबीर इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि महेश शुक्ला ने विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिनकी मुख्य अतिथि ने सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। साहना, सुधा और अर्चना ने ‘क्वालिटी सेंसर इंडिकेटर’ का प्रदर्शन किया, जबकि विपाशा रावत ने ‘सिक्योरिटी सर्विलांस सिस्टम’ बनाया। अरुणिमा, अनीषा, काजल और माही ने ‘ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट’ का मॉडल प्रस्तुत किया। रिधिमा, अनवेश और सुर्यशा सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने ‘कार्बन प्यूरिफिकेशन’ जैसे प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष उपाध्याय ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर पूर्णिमा शर्मा, सोमदत्त, अखिलेश सिंह, प्रकाश चौधरी, राजकुमार सोनी, दीपक पांडे और मन्नी पाठक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश रूधौली में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा:गौसेवा उपाध्यक्ष ने किया...









































