प्रधान जी के दावे-वादे:जमुनाहा ब्लॉक की पटना पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

9
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता जमुनहा जिले के जमुनाहा ब्लॉक की पटना पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि गौरी सोनी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मेरे ग्राम पंचायत का नाम पटना है और ब्लॉक जमुनहा है। मेरी पत्नी यहाँ की प्रधान हैं और अधिकतर काम वही देखती हैं। मैं केवल उनका सहयोगी हूँ। लगभग साढ़े चार साल के कार्यों में इंटरलॉकिंग, और यहाँ कस्बा है इसलिए जल निकासी की काफी दिक्कतें थीं, जिससे जल निकास नहीं हो पा रहा था। तो इसलिए हमने नाला और नाली बनवाई है। और कूड़ा निष्पादन के लिए आरआरसी सेंटर, नादेव, और सामुदायिक शौचालय भी बनवाया है। और यहाँ कुछ जगह ऐसी थीं जहाँ नालियाँ बनने योग्य नहीं थीं या कनेक्ट नहीं हो पा रही थीं। इसलिए हमने सामुदायिक सोकपिट भी बनवाए हैं और व्यक्तिगत सोकपिट भी बनवाए हैं। अगर जनता हमें फिर से मौका देगी, तो यहाँ सबसे बड़ी समस्या अंत्येष्टि की है। तो मैं अगले सत्र में अंत्येष्टि की व्यवस्था करूँगा, और स्वच्छता, शिक्षा पर मेरा विशेष फोकस रहेगा।

यहां भी पढ़े:  साहियापुर बाजार के पास सड़क धंसी:राहगीरों के लिए बना गंभीर खतरा, मरम्मत की मांग

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement