बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर तहसीलदार सिंह ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान नेशनल हाईवे से सटे बभनान रोड पर ओवरलोड गन्ना ले जा रहे एक ट्रक और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालान किया गया। इंस्पेक्टर तहसीलदार सिंह ने बताया कि हर्रैया थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर ओवरलोड वाहन नहीं चलने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसके चलते नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। तहसीलदार सिंह ने आगे बताया कि चेकिंग के डर से ओवरलोड गाड़ियां ज्यादातर रात के समय चलती हैं। अब रात में भी विशेष चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।









































