श्रावस्ती के नासिरगंज में नालियों की सफाई नहीं:गंदगी से जलजमाव, आवागमन बाधित; बीमारियों का खतरा बढ़ा

16
Advertisement

श्रावस्ती जिले के नासिरगंज में नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गंदगी और कचरा जमा होने से पानी का निकास बाधित है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई के अभाव में गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। कई स्थानों पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। स्थानीय नागरिकों पावरी, गोरी, आरिफ और पुत्ती ने बताया कि जलजमाव और गंदगी के कारण क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी जलजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की। निवासियों ने जिला प्रशासन से तत्काल नालियों की सफाई कराने और आवश्यकतानुसार नई नालियों का निर्माण कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाना चाहिए। इस संबंध में ग्राम प्रधान नरेंद्र वर्मा ने नालियों की सफाई करवाने का आश्वासन दिया है।

यहां भी पढ़े:  साजिदा अस्पताल ने 780 ग्राम की बच्ची को बचाया:डुमरियागंज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का निःशुल्क इलाज कर नया जीवन दिया
Advertisement