मिश्रौलिया पंचायत भवन पर रजिस्ट्रेशन कैंप: एसआईआर, किसान और आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन – Brijmanganj(Maharajganj) News

5
Advertisement

बृजमनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मिश्रोलिया के पंचायत भवन में रविवार को एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में एसआईआर, किसान पंजीकरण, अंत्योदय और आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार किए गए। यह कैंप सुबह से लेकर पूरे दिन चला, जिसमें पंचायत के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के लिए अपने आवेदन और फॉर्म जमा किए। कैंप का आयोजन सचिव सर्वजीत गुप्ता और पंचायत मित्र रुखसाना की देखरेख में किया गया। सचिव गुप्ता ने बताया कि लोगों के कार्यों को सुगमता से पूरा करने के लिए प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। इस दौरान बीएलओ सुमित्रा यादव, चंद्रकांती यादव, परमिशा यादव और सरोज यादव सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी में दो बाइकों की टक्कर: निचलौल रोड पर भरवालिया ढाला के पास दो लोग घायल - Bargadwa Bazar(Nautanwa) News
Advertisement