महाराजगंज में खेत करने और पड़ोसी पर हमले का आरोप: पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया – Dhanha Nayak(Maharajganj sadar) News

10
Advertisement

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल नगर पंचायत में एक पड़ोसी पर खेत खराब करने और हमला करने का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना 9 दिसंबर को हुई थी। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 10, छातीराम नगर निवासी तन्नु गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को उनके पड़ोसी रामाअशीष मद्धेशिया के खेत में बुवाई के लिए ट्रैक्टर आया था। ट्रैक्टर चालक ने तन्नु के खेत के रास्ते से जाने की अनुमति मांगी थी, जबकि उनके खेत में पहले से गेहूं बोया जा चुका था। तन्नु ने मानवीयता के नाते अनुमति दे दी थी, लेकिन जब ट्रैक्टर चालक को गेहूं बोए जाने की जानकारी मिली तो उसने उस रास्ते से जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद रामाअशीष की मां रेखी देवी ने तन्नु की मां को गाली देना शुरू कर दिया। तन्नु ने बताया कि उनकी मां कम सुनती हैं, इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं सुन पाईं। तन्नु ने अपनी मां को शांत कराया और अपनी दुकान पर वापस काम करने लगीं। कुछ समय बाद दोपहर करीब 2:30 बजे रामाअशीष ने तन्नु के खेत को खराब करना शुरू कर दिया। जब तन्नु ने उसे रोकने की कोशिश की, तो रेखा, रामाअशीष और आकाश ने कुदाल से उन पर हमला कर दिया। तन्नु के चिल्लाने पर उनका भाई उन्हें बचाने आया, लेकिन हमलावर नहीं माने और दरवाजे पर आकर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। तन्नु गुप्ता ने बताया कि इस हमले का वीडियो उनके फोन में कैद हो गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभिषेक पुत्र दिनेश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और चला गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के अनुसार, तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  जमुनहा में लेखपाल ने बांटे कंबल:उप जिलाधिकारी के निर्देश पर गरीबों और बुजुर्गों को मिली राहत
Advertisement