बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र में परसा-परसरामपुर रोड पर सरैया चौराहा के पास एक बड़ा गड्ढा हादसों का कारण बन रहा है। इस गड्ढे के कारण अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें अनेक लोग घायल हुए हैं। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है, जिससे प्रतिदिन हजारों छात्र, अभिभावक और विभिन्न प्रकार के वाहन गुजरते हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों के साथ-साथ भारी वाहनों का भी लगातार आवागमन रहता है। सड़क पर मौजूद यह गड्ढा कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है। उनकी मांग है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए। यदि समय रहते इस गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई, तो कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है, जिसकी जिम्मेदारी तय करना मुश्किल होगा। यह केवल सड़क का मामला नहीं, बल्कि जन-सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है।









































