सिद्धार्थनगर में घात लगाकर युवक पर जानलेवा हमला:पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीटा, हालत गंभीर

14
Advertisement

सिद्धार्थनगर में रविवार दोपहर एक युवक पर घात लगाकर जानलेवा हमला किया गया। हमलावर युवक को मृत समझकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना भवानीगंज थाना क्षेत्र के भानपुररानी गांव का है। जानकारी के अनुसार, भानपुररानी निवासी जनार्दन अग्रहरि रविवार दोपहर घर से सामान बेचने के लिए निकले थे। जैसे ही वह गांव के बाहर रास्ते पर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे के पाइप से उस पर ताबड़तोड़ हमला किया। सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर बेरहमी से वार किए जाने के कारण जनार्दन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावर उसे मृत समझकर वहीं छोड़कर फरार हो गए। कुछ देर बाद राहगीरों ने घायल अवस्था में युवक को देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हमले के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। बताया जा रहा है कि पीड़ित और आरोपी एक ही गांव के निवासी हैं और दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले बच्चों को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। इसी पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपियों ने रविवार को जनार्दन अग्रहरि पर जानलेवा हमला किया। पुलिस के अनुसार पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस वारदात ने एक बार फिर गांव में पुरानी रंजिशों और बढ़ती हिंसा को उजागर किया है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यहां भी पढ़े:  रन्नूडीह लालपुर मुख्य मार्ग पर कूड़े का ढेर:5 साल से सफाई नहीं, बीमारी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
Advertisement