इमलिया सुल्तानपुर,। इमलिया सुल्तानपुर के बिलरिया में जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार को दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं। मारपीट में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। तहरीर पर इमलिया सुल्तानपुर पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बिलरिया निवासी दीपक के मुताबिक शनिवार को वह घर के सामने मिट्टी रोकने लिए निर्माण कार्य करवा रहे थे। तभी गांव के ही मुकेश कुमार निर्माण कार्य रुकवाने का दबाव बनाते हुए गालियां देने लगे। जबकि मुकेश कुमार का घर निर्माण स्थल के आगे बनी सड़क के दूसरी तरफ बना हुआ है।
देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इस बीच पड़ोसी अरुण कुमार ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। इस बीच बड़ी संख्या में लोग जुट गए। अरुण कुमार का आरोप है कि मुकेश कुमार व उनके परिजनों द्वारा उनकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी गई। वहीं, दूसरे पक्ष की पुष्पा देवी के द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया गया कि विपक्षियों द्वारा उनको व उनके पति व बेटे को के साथ मारपीट की गई। इस दौरान उन्हें भी चोटें आई हैं।फिलहाल घटना में दोनों पक्षों की तरफ से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।उक्त घटना को लेकर बिलरिया निवासी पुष्पा देवी पत्नी मुकेश व अरुण कुमार के द्वारा एक दूसरे के ऊपर प्रार्थनापत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।उक्त घटना को लेकर इमलिया सुल्तानपुर थाना अध्यक्ष श्यामू कनोजिया के द्वारा बताया गया की दोनों पक्ष की तरफ से अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।









































