सिधौली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक हिस्ट्रीशीटर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 3 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर और क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिधौली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान यह गिरफ्तारी की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल सिंह पुत्र मुन्ना सिंह, निवासी बाजार कस्बा, थाना सिधौली के रूप में हुई है।
अभियुक्त के खिलाफ थाना सिधौली में मु0अ0सं0 484/25 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार, अनिल सिंह थाना सिधौली का एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, मारपीट और गैंगस्टर एक्ट सहित लगभग दो दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।









































