बस्ती जिले की कप्तानगंज पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर 2025 को कप्तानगंज थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी। इस संबंध में मुकदमा संख्या 234/2025 धारा 317(2), 318(4), 331(4), 305(A) BNS के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 21 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 03:45 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। इसमें 8 पीले धातु के आभूषण, एक मोबाइल फोन और 9500 रुपये नकद शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रवीण पुत्र राम सुगन यादव (लगभग 20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम गडहा ओझा, थाना कप्तानगंज का निवासी है। उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अभिलेखों के अनुसार, आरोपी प्रवीण का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।









































