बस्ती के जिगिना चौराहे पर रविवार रात एक सड़क हादसे में गोंडा निवासी दिनेश कुमार घायल हो गए। उन्हें कोतवाली थाना क्षेत्र के बस्ती कांटे मार्ग पर बाइक सवार राज निवासी कंचनपुर, लालगंज बस्ती ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक चालक राज ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल दिनेश को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान बाइक चालक ने मानवता का परिचय दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दिनेश को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार मौर्या ने बताया कि घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।









































