अमहवा में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित: महिलाओं को सुरक्षा, योजनाओं और हेल्पलाइन की जानकारी दी गई – Thuthibari(Nichlaul) News

6
Advertisement

बरगदवा थाना पुलिस ने रविवार को ग्राम अमहवा में ‘बहू-बेटी सम्मेलन’ का आयोजन किया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने भाग लिया। पुलिस टीम ने महिलाओं को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और आपात स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्हें उनके अधिकारों, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, छेड़छाड़ और अन्य अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति टीम प्रभारी अंकिता सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का लक्ष्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित माहौल देना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और किसी भी समस्या में पुलिस व प्रशासन से बेझिझक संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यहां भी पढ़े:  बड़गांव प्रधान प्रत्याशी भीमसेन चौधरी ने जनसंपर्क शुरू किया: विकास के संकल्प के साथ मतदाताओं से मिल रहे - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement