बस्ती में मुंबई पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में दो स्वर्ण व्यवसायियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई रविवार को परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी बाजार में की गई। दोनों आरोपियों से स्थानीय थाने में पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, कुछ महीने पहले मुंबई के एक घर से करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी हुए थे। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान, मुंबई पुलिस ने पहले मुख्य चोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोर ने खुलासा किया कि उसने चोरी किए गए आभूषण परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी बाजार में बेचे थे। चोर की निशानदेही पर महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। इसके बाद, चौरी बाजार निवासी व्यवसायी मनीष कौशल और राजन कौशल, जो लालजी कौशल के पुत्र हैं, को हिरासत में लेकर परशुरामपुर थाने लाया गया। देर शाम तक उनसे पूछताछ जारी थी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक झारखंडे पाण्डेय ने पुष्टि की कि यह मामला चोरी से संबंधित है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।









































