डुमरियागंज चेयरमैन के घर 15 लाख रुपए की चोरी:नकाबपोश चोर CCTV में कैद, पुलिस जांच जारी

7
Advertisement

नगर पंचायत डुमरियागंज की चेयरमैन साजिया अतीक के आवास पर बीती रात करीब 15 लाख रुपये की चोरी हुई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नकद और लगभग साढ़े बारह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। यह घटना गांधी नगर वार्ड संख्या 15 में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, चेयरमैन प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान अपने परिवार के साथ इलाज के सिलसिले में लखनऊ गए हुए थे। वार्ड संख्या 15 गांधी नगर स्थित उनका आवास सूना था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर का मुख्य गेट खुला देखा, तो उन्होंने चेयरमैन के भाइयों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा है और कीमती सामान गायब है। चोरी की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दो नकाबपोश चोर चेहरे पर टोपी और नकाब लगाकर घर में दाखिल होते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। चेयरमैन के घर हुई इस बड़ी चोरी से नगर में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल उठाए हैं और जल्द खुलासे की मांग की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में विवाहिता का पेड़ से लटकता मिला शव: गांव के ही युवक से पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा था - Maharajganj News
Advertisement