मल्हीपुर थाना क्षेत्र के शिकारी चौड़ा के पास सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। रानीसीर से निजी कार्य कर बाइक से घर लौट रहे तीन लोग अचानक सड़क पर आए एक सांड से टकरा गए। इस टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान भगवानपुर निवासी प्रियंका पत्नी अर्जुन, परसा डेहरिया निवासी विनोद पुत्र श्याम सुंदर और मीना पत्नी विनोद के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने पर एंबुलेंस संख्या UP32 BG 8816 के ईएमटी रमेश शुक्ला और पायलट आलोक तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया। फिलहाल, तीनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।









































