सीएमओ ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्वास्थ्य कैंप का निरीक्षण:गैंसड़ी में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की गुणवत्ता जांची, दिए आवश्यक निर्देश

3
Advertisement

बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने रविवार को विकासखंड गैंसड़ी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, नचौरा में आयोजित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का गहनता से जायजा लिया। इस स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में बच्चों की सामान्य जांच, एनीमिया स्क्रीनिंग, आंख, दांत, त्वचा और पोषण संबंधी परीक्षण किए गए। सीएमओ ने बच्चों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों को आवश्यकतानुसार उपचार व परामर्श उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसड़ी के अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। डॉ. रस्तोगी ने बताया कि विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से बच्चों में बीमारियों की समय पर पहचान हो पाती है। इससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि सभी बच्चों का परीक्षण गंभीरता से करें। जिन बच्चों में कोई स्वास्थ्य समस्या पाई जाती है, उन्हें समय पर उचित उपचार और आवश्यकतानुसार रेफरल सुविधा प्रदान की जाए।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया:पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में छात्रों को साइबर सुरक्षा, कानूनों की जानकारी दी
Advertisement